रोग निवारण योग शिविर होगा 8 सितंबर से शुरू

  रसूलपुर राजगढ़

खुजनेर संडावता समीप गांव रसूलपुर में सशक्त युवा जन कल्याण सेवा समिति द्वारा ग्रामीणों को संसार की 2 अरब वर्ष प्राचीन वैदिक योग चिकित्सा आयुर्वेद से जोड़ने जिससे ब्रह्मांड की 3 शाश्वत  रहने वाली स्थाई सत्ता ईश्वर,जीव व प्रकृति जिसमैं जीव मतलब मनुष्य को ईश्वर उपासना योग से शारीरिक शुद्धि शुद्ध कर ईश्वर के मार्ग पर लाने लायक बनाने तथा यज्ञ से प्रकृति शुद्धि करने का पुनीत कार्य तीन दिवसीय योग यज्ञ शिविर मे होगा | योग यज्ञ 8 से 10 सितंबर प्रातः 5:00 बजे से योग जागरण करते हुए 8:00 बजे तक योग शिविर चलेगा | जिसमैं गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शीर्षासन के विश्व रिकॉर्ड धारी संत शंकर आनंद जी भोजपुर वाले संत 3 दिन तक 80 वर्ष की उम्र में ग्रामीणों को योग के प्रति आकर्षित करेंगे,संत की उपस्थिति में पतंजलि ऋषि के योग प्रचारक संतराम आर्य योग सिखाएंगे ग्रामीणों को प्राचीन वैदिक संस्कृति से जोड़ते हुए योग के माध्यम से बीमारी से बचाने का उपाय बताएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट