भोजपुरी गायक अजय दुबे व शिवानी ने बिखेरा अपने सुरों का जादू
- अंकित पांडेय
- Aug 22, 2018
- 166 views
भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के मॉडल थाना औराई के अंतर्गत हीरापुर ग्राम में ब्राम्हण सम्मलेन में गायक अजय दुबे ने अपने गीतों के माध्यम से भाव विभोर कर दिये।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से हुई बाद में जब अजय दुबे ने बाबा परशुराम का गीत गाया तो लोग झूमने पर मजबूर हो गए।तो वही गायिका पिया मेहँदी मंगा दी गीत गाया वही इस कार्यक्रम का आयोजन पुनः अक्टूबर में होने की जानकारी प्रशांत तिवारी ने दी।
रिपोर्टर