जिले की गुंडा लिस्ट में शामिल हाफ़िज़ की संपत्ति का किया ध्वस्तीकरण, प्रशासन व पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 05, 2020
- 444 views
सारंगपुर राजगढ़ ।। वर्तमान परिदृश्य में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के हौसले पस्त करने हेतु जिला दंडाधिकारी श्री नीरज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला एवं पुलिस विभाग की टीम ने साथ मिलकर जिले के गुंडों की लिस्ट में शामिल हाफिज उर्फ सोल्जर पिता यूसुफ उस्ताद उम्र 38 साल निवासी हाट मोहल्ला सारंगपुर की संपत्ति को ध्वस्त करने हेतु कार्यवाही की गई।
हाफिज उर्फ सोल्जर पिता युसूफ उस्ताद काफी पुराने समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है, जिला पुलिस की टीम एवं प्रशासनिक अमले ने साथ मिलकर अवैध रूप से बनाई गई अवैध संपत्ति जैसे घर दुकान आदि को ध्वस्त कर के क्षेत्र में उसके प्रति व्याप्त डर को खत्म किया है।
हाफिज उर्फ सोल्जर पिता युसूफ उस्ताद के अपराधिक रिकॉर्ड की फेहरिस्त काफी लंबी है वर्ष 2003 से लेकर अब तक यह अपराधी अनेकों तरह के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है । निश्चित रूप से प्रशासन एवं पुलिस द्वारा मिलकर की गई इस कार्रवाई को सराहनीय कहा जाए तो अतिशयोक्ति न होगी क्योंकि इस तरह के गुंडों और उनके भय को समाज से ख़तम करना अति आवश्यक है वही लोगों तक यह संदेश पहुंचाना कि चाहे कोई कितने भी अपराध कर ले परंतु प्रशासन से बड़ा कोई नहीं होता एक ना एक दिन भय का अंत अवश्य होता है।
उपरोक्त कार्यवाही में जिला दंडाधिकारी महोदय श्री नीरज सिंह एवं जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में SDM सारंगपुर, एसडीओपी सारंगपुर , तहसीलदार सारंगपुर सहित थाना प्रभारी सारंगपुर एवं पुलिस टीम ने मिलकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया इस दौरान जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
रिपोर्टर