
भिवंडी में जहर पीकर युवा ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने किया आत्महत्या
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 09, 2020
- 1391 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के दिवे (केवणी) गांव में रहने वाले एक युवा ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने घर में जहर पीकर आत्महत्या करने की घटना बुधवार सुबह घटित हुई है.घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुँची भिवंडी तालुका पुलिस ने प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या करने के आशंका को देखते हुए जांच शुरू किया है। इस प्रकार की जानकारी तालुका पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक वैभव देशपांडे ने दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक राकेश भानुदास पाटिल (28) अपने माॅ के साथ रहकर ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय कर रहा था. बडी बहन की प्रसूति होने के कारण दो दिन पूर्व माॅ लडकी के ससुराल कालवार चली गयी थी। वह घर में अकेला होने के कारण पड़ोसियों द्वारा भोजन दिया गया था। आज सुबह चाय व नाश्ता देने के लिए गये पड़ोसी द्वारा दरवाजा खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। तब खिड़की से झांकने पर राकेश जमीन पर पड़ा दिखा तथा उसके मुंह से झाग निकल रहा था.पड़ोसियों ने तत्काल दरवाजा तोड़कर राकेश को उपचार हेतु स्वं. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.किन्तु डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना को भिवंडी तालुका पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया तथा इसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक वैभव देशपांडे कर रहे है।
रिपोर्टर