
काली पट्टी बांध कर चिकित्सकों ने दर्ज कराया विरोध
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 10, 2020
- 314 views
अयोध्या ।। श्रीराम चिकित्सालय में तैनात फिजीशियन डॉ. अनिल कुमार के ऊपर कुछ दिन पूर्व हुए हमले में दो हमलावरों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है, जिसको लेकर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करवाया।
संघ के शाखा अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर ने बताया कि जिले के चिकित्सक तीन दिन तक काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे, कहा कि साथी चिकित्सक के ऊपर हुए हमले को एक सप्ताह होने जा रहा है, उसके बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। संघ की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगर तीन दिनों में गिरफ्तारी नहीं हुई तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी।
रिपोर्टर