
चंदरमंडी थाना प्रभारी दबंगो के प्रभाव में-भाकपा माले :- शंभूशरण सिंह
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 11, 2020
- 639 views
जमुई चकाई ।। भाकपा माले प्रखंड कमिटी चकाई की बैठक सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड शंभूशरण सिंह ने कहा कि चंदरमंडी थाना की पुलिस आये दिन दबंगो के प्रभाव में आकर गरीबों, मजदूरों, किसानों पर जुल्म कर रहे हैं इनके द्वारा बालू माफियाओं से गठजोड़ कर रातो भर बालू की ढुलाई होती है लाखों की वसूली होती है ।वहीं गरीब जब थाना जाते हैं तो उनकी बात को नहीं सुनकर दबंगो के प्रभाव में उल्टे फरियादी पर ही कारवाई करना इनके आदत में शुमार है ।वहीं भाकपा माले के चकाई प्रखंड सचिव कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि घुटवे गांव निवासी फागु यादव के पुत्र सुबोध यादव द्वारा अपने ट्रेक्टर से घुटवे पंचायत के गदरजोर रोड में मिट्टी गिरा रहे थे उसी दरम्यान उनके उनके भाई रामचु यादव, बिनोद यादव, जलधर यादव, मुन्ना यादव, दिलीप यादव,योगेन्द्र यादव द्वारा लाठी डंडा, पत्थर लेकर सुबोध यादव को मारने के लिए आये किसी तरह जान बचाकर सुबोध यादव भागा लेकिन हमलावर ही थाना पहुंच कर चंदरमंडी थाना प्रभारी को मेल में लाकर मुदय बन गये ।पुलिस इस घटना की सत्यता की जांच किये वगैर मुकदमा दर्ज करती है तो भाकपा माले इसके खिलाफ सडक पर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी ।
बैठक में कामरेड मोहम्मद सलीम अंसारी, शिवन राय, आईसा के प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र नेता बाबु साहब, राधे साह जिला कमिटी सदस्य कामरेड कंचन रजक, बासुदेव हांसदा, राजकिशोर किसकू, इंद्रदेव गोस्वामी, राधे साह, मौजूद थे
रिपोर्टर