भाजपा नेता को पीटने वाला लेखपाल निलम्बित

आनन-फानन में एसडीएम ने लेखपाल के कार्यों की कर डाली समीक्षा ...


पहले बचाव में उतरे एसडीएम ने लेखपाल की तहरीर पर इनायत नगर पुलिस को दिए थे कार्यवाही के निर्देश ...


मिल्कीपुर, अयोध्या ।। सम्बन्ध प्रमाण पत्र बनवाने गए भाजपा नेता से बदसलूकी करना  सिधौना के लेखपाल को महंगा पड़ गया है । एसडीएम अशोक कुमार शर्मा ने लेखपाल दिनेश कुमार पांडेय को दायित्वों के प्रति उदासीनता और शासकीय कार्यों में लापरवाही बरते जाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।

मंगलवार को कुमारगंज थाना क्षेत्र के सिधौना गांव निवासी भाजपा किसान प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष विजय चौबे अपने गांव के लेखपाल दिनेश कुमार पांडेय के पास रिपोर्ट हेतु लम्बित सम्बन्ध प्रमाण पत्र की बाबत मिलने गए थे । लेखपाल कक्ष में भाजपा नेता से वार्ता के दौरान लेखपाल दिनेश कुमार पांडेय अपने साथियों के साथ फरियादी भाजपा नेता पर हमलावर हो गए थे और उनकी जमकर पिटाई कर दी थी । तथा धक्का देकर लेखपाल सभा कक्ष के बाहर कर दिया था । जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस भाजपा नेता विजय चौबे को अपने साथ लेकर थाने चली गई थी । घटना की जानकारी पाकर दर्जनों की संख्या में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लग गया था । जो इनायत नगर थाने से लेकर तहसील मुख्यालय तक हो गया था । दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा कायम किए जाने हेतु आने में तहरीर भी दी गई । मामला तूल पकड़ते देख उप जिलाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने तत्काल लेखपाल दिनेश कुमार पांडेय के कार्यों की समीक्षा कर डाली । समीक्षा के दौरान एसडीएम ने पाया कि क्षेत्रीय लेखपाल दिनेश कुमार पांडेय द्वारा सम्बन्ध प्रमाण पत्र विषयक प्रार्थना पत्र प्राप्त किया गया था, जिसे प्राप्त करने के उपरांत जांच अग्रिम कार्यवाही हेतु सक्षम स्तर पर प्रेषित नहीं किया गया । जिस कारण जनमानस अनावश्यक रूप से परेशान हो रहा है ।

एसडीएम अशोक कुमार शर्मा ने लेखपाल दिनेश कुमार पांडे को कर्तव्य एवं शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट