बदलापुर के कोटेदार की दबंगई से ग्रामवासी हुए परेशान

जौनपुर(बदलापुर) ।  क्षेत्र के बदलापुर खुर्द के कोटेदार रामशिरोमणि हरिजन द्वारा राशन न देंना,और देता भी है तो कम तौलता है।शिकायत करने पर झगड़ा व मारपीटव करने पर आमादा हो जाता है।मारपीट की स्थिति देखने पर अपनी माँ कोआगे कर देता है।जो कि उसकी माँ बहुत ही बूढ़ी है ।जब गांव के लोग कहते है कि तुम्हारे खिलाफ विभाग से शिकायत करेंगे।यह बात सुनते ही आग बबूला हो कर कोटेदार कहता है कि जो अधिकारी आएंगे दस पांच हजार  लेंगे और चले जायेंगे और हमारा कुछ नही होगा और जब तुम लोग राशन लेने आओगे तो तब तुम्हे बताएंगे पार्थी महाजन हरिजन व राजदेव हरिजन द्वारा 14 /08/2018 को एसडीएम बदलापुर को लिखित शिकायत प्रार्थी द्वारा  दिया गया था ।अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ।जनता कोटेदार के कार्यशैली से बहुत परेशान है।सभी ग्रामीन मौक़े पर  मौजूद रहे अगर उचित  कार्यवाही नही की गई तो धरना देने के लिए बाध्य होंगे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट