शहर में खुलेआम चलाये जा रहे हैं अवैध हुक्का पार्लर. बंद करने की मांग

भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से असंख्य हुक्का पार्लर
चलाये जा रहे है.इन हुक्का पार्लरों में जहां नवयुवा नशे की ओर कदम बढ़ा रहे है.वहीं पर अवैध रूप से चलने वाले हुक्का पार्लरों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने के कारण इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। अनेक दक्ष नागरिकों द्वारा हुक्का पार्लर बंद करने की मांग करने के बाद भी बंद नहीं हुआ.राकांपा युवा नेता जीशान खान ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त को निवेदन पत्र देकर शहर में चल रहे अवैध हुक्का पार्लर बंद करने की मांग किया है। इसके साथ ही हुक्का पार्लरों में अपना जीवन नष्ट कर रहे युवाओं की चिंता परिजनों को सता रही है ।
         
भिवंडी पुलिस परिमंडल - 2 अंर्तगत आने वाले पुलिस स्टेशन कोनगांव ,नारपोली, निजामपुरा, शांतिनगर ,शहर पुलिस स्टेशन , व भोईवाडा पुलिस स्टेशन के अंर्तगत इन अवैध हुक्का पार्लरों ने अपना जाल बिछाकर रखा है युवा नेता जीशान खान ने भिवंडी परिमंडल 2 के उपायुक्त सहित शांतिनगर पुलिस स्टेशन में ज्ञापन देकर फरीद आर्केड बिल्डिंग के सामने बुलेट ढाबे के आड़ में स्मोक सिटी,दांडेकर वाडी शिवास होटल के पीछे,अवचित पाड़ा बकरा बाजार,काशिमपुरा कब्रिस्तान के पीछे,नागांव हनुमान मंदिर के पीछे,जब्बार कम्पाउंड तलाव के पास इन हुक्का पार्लर को बंद करने की मांग की है ! लॉकडाउन में सारे स्कुल कॉलेज बंद किये गए है जिसके कारण युवा पीढ़ी इन हुक्का पार्लर में अपना समय बिता रही है ! अगर जल्द से जल्द इन हुक्का पार्लर को बंद नहीं किया गया तो युवा नेता जीशान खान अपने युवा समर्थको के साथ युवा पीढ़ी को बचाने हेतु आंदोलन करेगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट