मारपीट में घायल महिला की हुई मौत ,शव रखकर परिजनों नें किया चक्काजाम

खुटहन (जौनपुर) खुटहन थाना क्षेत्र के लवायन गांव में एक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हो गई थी, जिसमें लगभग 3 महीने पहले 24 मई 2018 को जिसमें साधना देवी पुत्री अमर देव यादव (महिला) गंभीर रूप से घायल हो गई और महिला की दाहिनी आंख फूट गयी। पीडित महिला साधना देवी का इलाज वाराणसी (बीएचयू) अस्पताल में चल रहा था। 22 अगस्त 2018 को महिला की मौत हो गयी।

परिजन शव को लेकर सुबह ही पोस्टमार्टम के लिए थाना खुटहन लेकर पहुंचे तो उस समय थानाध्यक्ष सो रहे थे। परिजनों का आरोप है कि ना तो उनकी कोई सुनवाई हो रही है और ना शव को पोस्टमार्टम पुलिस करा रही है। जब परिजनों ने देखते-देखते नेशनल हाईवे इलाहाबाद-शाहगंज मार्ग को शव रखकर  रोड को  चक्काजाम किया तो खुटहन थानाध्यक्ष मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले एफ़आईआर दर्ज किये। उसके बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। रोड जाम होने से घन्टों तक मार्ग बन्द रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट