
सुचित्तागंज व कुमारगंज नगर पंचायत बनने की जगी उम्मीद
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 17, 2020
- 348 views
अयोध्या ।। सोहावल तहसील में सुचित्तागंज व मिल्कीपुर तहसील में कुमारगंज नगर पंचायत बनने की उम्मीद जगी है। यह उम्मीद इसलिए जगी है कि जनगणना 2021 एवं एनपीआर के चलते प्रशासनिक इकाइयों के सीमा विस्तार पर लगी रोक समाप्त कर 31 दिसंबर तक इसे पूरा करने का निर्देश शासन ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दिया है। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) जिला जनगणना अधिकारी गोरेलाल शुक्ल के अनुसार जनगणना अगले वर्ष 2021 में शुरू होनी है।
इससे पहले 31 दिसंबर तक नगर पालिका, नगर पंचायत, थाना आदि प्रशासनिक इकाइयों का सीमा विस्तार पूरा कर लेने का आदेश है। जिले में प्रस्तावित नगर पंचायत सुचित्तागंज व कुमारगंज के अलावा नगर पालिका रुदौली, नगर पंचायत बीकापुर व भदरसा के सीमा विस्तार का प्रस्ताव लंबित है। बाबाबाजार पुलिस चौकी को थाना बनाए जाने का प्रस्ताव भी शासन में विचाराधीन है। जनगणना के चलते लगी रोक से इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। सीमा विस्तार की बढ़ी हलचल के बाद शासन ने कुछ बिदु पर नए सिरे से जानकारी जिलाधिकारी अनुजकुमार झा से मांगी है। एडीएम प्रशासन व प्रभारी निकाय संतोष कुमार सिंह ने संबंधित जानकारी शासन भेजने के लिए सोहावल व मिल्कीपुर के उपजिलाधिकारियों से इसे अतिशीघ्र उपलब्ध कराने को निर्देशित किया है।
प्रस्तावित नगर पंचायत कुमारगंज के लिए राजस्व ग्राम बंवा (कुमारगंज), बरईपारा, शिवनाथपुर, पिठला व अकमा शामिल हैं। वहीं प्रस्तावित नगर पंचायत सुचित्तागंज के लिए खिरौनी, साल्हेपुर निमैचा, कटरौली, सोहावल, उचितपुर व विशुनपुर सारा को शामिल किया गया है। इसी तरह नगर पंचायत बीकापुर, भदरसा व नगर पालिका रुदौली के सीमा विस्तार का प्रस्ताव भी जनगणना के चलते लगी रोक से लंबित है। रुदौली तहसील में पुलिस चौकी बाबाबाजार को थाना में तब्दील करने का होमवर्क पूरा करके उसके सृजन का प्रस्ताव भी जिलाधिकारी के मार्फत शासन भेजा गया है। थाना मवई के राजस्व गांव को काट कर बाबाबाजार नाम से नया थाना बनाया जाना है।
रिपोर्टर