
चकमार्ग पर दबंगों का कब्जा
- Hindi Samaachar
- Aug 24, 2018
- 306 views
खुटहन(जौनपुर) क्षेत्र के शेख असरफपुर गांव मे दबंगों द्वारा चकमार्ग को जबरदस्ती कब्जा कर अपने चक मे जोत कर मिला लिया गया। जिससे ग्रामीणों को आने- जाने मे काफी समस्या हो रही है।
उक्त गांव निवासी राजदेव पाल पुत्र राम खेलावन का आरोप है कि उनके द्वारा तहसील दिवस पर तीन बार व जिलाधिकारी को एक बार प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया। हल्का लेखपाल बिना मौके पर आये ही गलत रिपोर्ट विभाग को लगा दिया। जिससे अभी तक समस्या का निस्तारण नही हो सका ग्रामीणों की जिलाधिकारी से मांग है कि उक्त चक मार्ग आराजी सं 918\•024 एयर की पैमाइश कराकर खाली करा दिया जाय। जिससे गांव वालों को आने- जाने में होने वाली समस्या से छुटकारा मिल सके।
रिपोर्टर