ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों में "शिक्षा एवं जनसेवा" संस्था ने किया शैक्षणिक सामग्री का वितरण

राजेश तिवारी की रिपोर्ट

मुम्बई : मुंबई और ठाणे की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था "शिक्षा एवं जनसेवा" मुंबई के निकट ठाणे के मुरबाड में ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब विद्यार्थियों में शैक्षणिक सामग्री का वितरण कर एक आदर्श स्थापित किया है। इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि उनकी संस्था पिछले कई वर्षों से महाराष्ट्र के ठाणे और उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिलों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण कर रही है। इसी कड़ी में नए शैक्षणिक वर्ष 2018-19 में भी अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने अपनी संस्था के माध्यम से ठाणे जिले के मुरबाड तहसील अंतर्गत फांगणे गांव की जिलापरिषद संचालित स्कूल में शैक्षणिक सामग्री के साथ मीठे स्वल्पाहार का वितरण किया। इस दौरान संस्था से जुड़े संदीप पारकर, रितेश पाण्डेय और राजेश तिवारी भी मौके पर मौजूद थे। फांगणे गांव के घुटयाची वाड़ी के स्कूल में अखिलेश पाण्डेय ने नोटबुक के साथ पेंसिल, रबर व स्लेट का भी वितरण किया। इस कार्यक्रम में अखिलेश पाण्डेय ने देखा कि इस विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए बैठने की कोई सुविधा नहीं है। इससे विद्यार्थियों  को हो रही असुविधा को दूर करने के लिए उन्होंने जल्द ही सभी विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त डेस्क और बेंच देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान मुरबाड के छत्रपति प्रतिष्ठान की तरफ से घुटयाची वाड़ी व ससाणे के स्कूलों में नोटबुक, स्लेट का वितरण किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट