सबको साख सबका विकास कार्यक्रम में बाटे गए 3.50 करोड़ के के.सी.सी

राजगढ़ ।। पी.एम. किसान निधि पशुपालक एवं मत्स्य पालक हितग्राहियों को के.सी.सी. वितरण एवं कृषकों को शून्य प्रतिषत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के उदेष्य से प्रदेश एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषकों को ऋण एव ंके.सी.सी. प्रमाण पत्र बांटे सहाकारी बैंको को 800 करोड़ की शासकीय सहायता प्रदान की और किसानों से बातचीत की ।

राजगढ़ में केन्द्रीय जिला सहाकारी बैंक राजगढ़ महल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसका शुभारंभ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मां सरस्वती का पूजन एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उपस्थित हितग्राहियों को के.सी.सी. कार्ड एवं मछुआ समितियों को ऋण वितरित किए गए ।

इस दौरान कलेक्टर एवं प्रशासक केन्द्री जिला सहाकरी बैंक श्री नीरज कुमार सिंह ने किसान एवं सहकारी समितियों के सदस्यों से कहा कि आप सब किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर कृषि उत्पादन दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्य उत्पादन कर अपनी आमदनी बढ़ाए उन्होने किसानों को इस पैसे से उन्नत तकनीक और खाद बीज प्राप्त कर आमदनी बढ़ाने की सलाह दी।

कार्यक्रम के तहत जिले में 14 शाखाओं के माध्यम से 140 संस्थाओं द्वारा पी.एम. किसान निधि वाले कृषक, सामान्य कृषक, पशुपालक तथा मत्स्य पालन करने वाले 450 हितग्राहियों को 03 करोड़ 50 लाख रूपये के किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए गए कार्यक्रम के दौरान राजमहल में कलेक्टर द्वारा 09 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए जिनकी राशि 05 लाख 04 हजार रूपये है। इसी प्रकार पशुपालन 10 कृषकों को 01 लाख 70 हजार रूपये के के.सी.सी. जारी किए गए। कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम में मत्स्य सहकारी संस्था के 106 हितग्राहियों के 07 लाख 21 हजार रूपये का के.सी.सी. जारी किया गया। कार्यक्रम में 13 लाख 96 हजार रूपये के किसान क्रेडिट कार्ड कार्यक्रम में वितरित किए गए।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री अमर सिंह यादव, श्री दीपेश सिंह चौहान, श्री मनोज सिंह हाडा, श्री शैलेन्द्र गुप्ता, श्री प्रवीण मिश्रा, श्री शफीक गामा, महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री चौहान, अन्य अधिकारीगण व किसान मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट