केरोसिन की कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार 03 लाख 60 हजार मूल्य का केरोसिन जप्त
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 23, 2020
- 404 views
सारंगपुर ।। कैरोसीन की अवैध बिक्री की सूचना पर किला गेट के पास वाले मैदान में दबिश दी गई जहां भूरू भाई की बाउंड़री के पास दीवार के किनारे पर लाल नीले रंग के एक टेंकर क्रमांक एमपी 09 के सी 3303 खड़ा होना पाया, जिसके पास एक व्यक्ति खड़ा होकर नीले रंग के पाईप से टेंकर से ड्रम में केरोसीन निकाल रहा था, वहीं पास में एक व्यक्ति और खड़ा था, पुलिस टीम द्वारा जैसे ही घेराबंदी कि तो उनमें से एक आदमी वहां से दौड़ता हुआ झाडियों का सहारा लेकर भाग गया । परन्तु जो व्यक्ति टेंकर से ड्रमों में केरोसीन डाल रहा था टीम ने उसे पकड़ा और इस अवैध कृत्य के बारे में उससे पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रकाश पिता जयनारायण धनगर उम्र 31 साल निवासी ग्राम कचनारिया थाना देहात व्यावरा राजगढ़ का रहने वाला बताया, साथ ही बताया कि मैं अपने मुनीम नरेन्द्र बैष्णव के साथ टेंकर में शासकीय राशन दुकान का केरोसीन लेकर आये थे। प्रकाश से मिट्टी का तेल बैचने का अनुज्ञापन आदेश का प्रारूप "ख" चाहा गया जो नहीं होना बताया, आरोपी प्रकाश का कृत्य धारा 3/7 ईसी एक्ट के तहत दंडनीय एवं शासन के नियमों उल्लघंन करना पाए जाने पर उक्त आरोपी सदर से मौके पर एक टेंकर क्रमांक एमपी 09 के सी 3303 लाल नीला रंग का जिसके चैचिस नंबर PLE475542 इंजन नंबर PLE353075 कीमत करीबन 08 लाख रूपये सहित करीबन 1600 लीटर मिट्टी का तेल भी जप्त किया गया, इसके अलावा 04 लोहे के ड्रम जिसमें करीबन 700 लीटर मिट्टी का तेल भरा हुआ था जिसकी कीमत करीबन 03 लाख 60 हजार रूपये होना आंकी गई।
रिपोर्टर