कोडियागोड़ में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हार्वेस्टर चालक की गई जान
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 23, 2020
- 1067 views
बोडा ।। मामला थाना क्षेत्र बोड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव कोडीयागोड़ का है। जहां करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है बता देवें कि व्यक्ति हार्वेस्टर चलाने का काम करता था और पंजाब से मजदूरी करने के लिए कोलूखेड़ी खेड़ी की एक सेठ के यहां आया था।तार में फस जाने से करंट लगने से मौत हो चुकी है साथ ही ग्रामीण जनो ने जनकारी देते हुए बताया कि पूर्व में 2 भैसों की मौत भी लाइन गिरने के कारणः हो गई है एक बार स्कूल वाहन इन तारो में फस गया था
बता दे की व्यक्ति की मौत मोके पर हो चुकी है व्यक्ति के शव को पचोर मे पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया ।
ग्रामीण जनो ने कही बार विधुत विभाग के अधिकारी को ज्ञापन दिया लेकिन अभी तक ग्रामीणजनो की माग पर कोई करवाई नही की गई अब देखने लायक होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को लेकर क्या जाच करके करवाई करते है ओर लाइन शिफ्टिंग का काम कब तक किया जाएगा अब यह देखेन लायक होगा।
रिपोर्टर