349 छात्रों को मिलेगे कम्प्यूटर क्रय के लिए 25-25 हजार रूपए

राजगढ़ ।। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत कल दिनांक 25 सितम्बर को राजगढ़ जिले के 349 छात्रों के लेपटाप के लिए 25-25 हजार रूपए प्रदान किए जाएगे। प्रातः 10 .30 बजे एन.आई.सी. राजगढ़ में यह कार्य क्रम होगा। इसमें  प्रतिभाषाली छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत मिन्टो हाल भोपाल में होगा। इसका सीधा प्रसारण एन.आई.सी. राजगढ़ में देखा जा सकेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट