40 हजार का अवैध गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

कुरावर ।। विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गिलाखेड़ी का सुनील राजपूत श्यामपुर तरफ से एक रंगीन प्लास्टिक के झोले में मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा है। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु उप निरीक्षक राधेश्याम मालवीय सहित पुलिस बल को हमराह लेकर सूचना स्थल पहुंचकर संदेही सुनील राजपूत के आने का इंतजार करने लगे कि तभी मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति हाथ मे रंगीन चायपत्ती का झोला लेकर आते दिखा, उक्त व्यक्ति को पकड़ने हेतु जैसे ही स्टाफ को इशारा किया तो पीछा करने पर वह व्यक्ति मौके से फरार होने की नीयत से भागने लगा जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा और संदेही सुनील राजपूत पिता कमल सिंह राजपूत निवासी ग्राम गिलाखेड़ी के कब्जे से विधिवत 2 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 40000/- को विधिवत जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 286/20 धारा 8/20 ndps एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से प्रकरण में विधिवत पूछताछ हेतु 25.9.20 को माननीय न्यायालय में पुलिस रिमांड हेतु पेश किया गया है।            

अवैध मादक पदार्थ संबंधी प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने एवं मादक पदार्थ गांजा जप्त करने में में थाना प्रभारी रामनरेश राठौर, उप निरीक्षक राधेश्याम मालवीय, सहायक उप निरीक्षक बब्बन ठाकुर, आरक्षक प्रदीप बैरागी, आर गौरव रघुवंशी, आर गिर्राज मीना एवं आर. प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट