किसान संगठनों ने जुलूस निकालकर बाजार भ्रमण के बाद औभरब्रीज चौराहा को घंटों जाम

समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ सृष्टि सुमन की रिपोर्ट

बिहार ।। समस्तीपुर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के किसान विरोधी अध्यादेश एवं निजीकरण के खिलाफ भारत बंद के दौरान भाकपा, माकपा एवं भाकपा माले जिला कार्यालय से वामपंथी किसान संगठनों के बैनर तले जुलूस निकालकर बाजार का भ्रमण करने के बाद जुलूस मुख्यालय के औभरब्रीज चौराहा पहुंचकर घंटों चक्का जाम आंदोलन चलाया. इस अवसर किसान नेता सत्यनारायण सिंह, जीवछ पासवान, रामप्रीत पासवान, लालबाबू महतो की संयुक्त अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, प्रो० उमेश कुमार, डा० एस एम ए इमाम, रघुनाथ राय, अनुपम कुमार, श्याम सुंदर, भोला राय, धीरज कुमार, अनिल कुमार, सुखदेव राय, पूनम देवी, आइसा के सुनील कुमार, लोकेश राज, इनौस के मिथिलेश कुमार, राम प्रकाश यादव, उपेंद्र राय, अमित कुमार, राजकुमार चौधरी, सुखलाल यादव, रालोसपा के अनंत कुशवाहा, रंजीत कुमार,जनाधिकार पार्टी के मनीष यादव सहित अन्य वक्ताओं ने समा को संबोधित करते हुए किसान विरोधी काला  कानून वापस लेने एवं निजीकरण पर रोक लगाने की मांग मोदी सरकार से की गाई अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट