रतनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत तार क्षतिग्रस्त, विद्युत आपूर्ति ठप


गिद्धौर। प्रखंड के रतनपुर पंचायत के साह टोला के ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग से जर्जर तार बदलने की मांग किया है जिसे लेकर कनीय अभियंता विद्युत बोर्ड गिद्धौर को कई ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में साह टोला के ग्रामीण लक्खी देवी, सुनीता देवी, प्रभु साह, जयशंकर प्रसाद, जय राम साह, रामदेव साह,  सुखदेव साह, महेंद्र साह, प्रमिला देवी, नीलम देवी, परमेश्वर साह आदि ने बताया कि रतनपुर के साह टोला में अन्नु साह के घर से लेकर उपेंद्र साह के घर तक कुल 6 पोल हैं बीते गुरुवार को देर रात्रि में आकाशीय बिजली गिरने से उक्त पुल के सभी तार जल गया जिससे क्षेत्र में पड़ने वाले सभी घरों में बिजली गुल हो गई जो 24 घंटे के बाद भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी जिससे लोगों में परेशानी हो रही है बताया जाता है कि उक्त पुल में इसके पूर्व भी तार काफी जर्जर हो चुका था बारिश होने पर तार कहीं न कहीं फोल्ट या टूट जाता है और बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है इसे लेकर ग्रामीण उपभोक्ताओं में इस समस्या को लेकर परेशान नजर आते हैं। लोगों के घर की रोशनी सिर्फ और सिर्फ बिजली पर आधारित हो गई है ऐसी स्थिति में अगर रात के समय किसी कारणवश बिजली बाधित हुई तो लोगों को अंधेरे से जूझना पड़ता है जबकि पूर्व में भी जर्जर तार रहने कारण तेज हवा पानी से कभी-कभी तार टूट जाते हैं ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों से जर्जर तार बदलवाने को लेकर गुहार लगाई ताकि विद्युत आपूर्ति सही ढंग से हो सके।।                          जमुई गिद्धौर से अम्बर कुमार की रिपोर्ट

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट