सज गए बाजार आया राखी का त्योहार...

जौनपुर (पट्टीनरेन्द्रपुर) । भाई बहन के अटूट प्यार के त्योहार रक्षा बंधन की तैयारियां जोर - शोर से चल रही है।

बाजारों में विभिन्न प्रकार की रंग बिरंगी राखियां दुकानों पर सज गई है। और दुकानों पर रक्षा बंधन के गीत गुन - गुनाने लगे है। दुकानों पर राखी खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी है। राखी का पर्व रविवार को मनाया जाएगा राखी के अलावा मिष्ठान की दुकानों पर तरह - तरह की मिठाइयां बननी व बिक्री शुरू हो गई है राखी त्योहार के दौरान बहने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। और मिठाई खिलाती है, भाई इसके बदले बहन की सुरक्षा का संकल्प लेता है। साथ ही नेग भी देता है। रक्षाबंधन के त्योहार के लिए सजे बाजार में चीन और स्टोन की राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। रक्षाबंधन पर्व ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है। तमाम बहनों ने बाहर रहने वाले भाइयों को अभी से राखियां भेजना शुरू कर दिया है बाजारों में हर तरफ रंग बिरंगी राखियों से सजी दुकानें नजर आने लगीं। राखी के पर्व के लिए कपड़े, मिठाई और ड्राईफूड से लेकर गिफ्ट आइटम बेचने वालों की दुकानों पर भी खूब रौनक दिखाई दे रही है क्षेत्र में कई स्थानों पर दुकान सजाई गई है। पट्टीनरेन्द्रपुर, पटैला, खुटहन बाजार आदि स्थानों पर राखी की दुकानें सजाई गई है। पीछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष राखी की कीमतों में बढ़ोतरी जरूर हुई पर उत्साह व उमंग के आगे यह सब बौनी साबित हो रही है दूसरी तरफ कोरियर व डाकखाना में राखी को लेकर भीड़ बढ़ी हुई है। डाक द्वारा हजारो राखी आई है। डाकिया क्षेत्रवार राखियों को छांट कर वितरण में जुटे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट