पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार एक विशेष सेल का करे गठन- पीपीपी अध्यक्ष

मिर्जापुर I। जिले के विंध्याचल स्थित गोयनका धर्मशाला के सभागार में रविवार को पूर्वाह्न पत्रकार प्रेस क्लब की एक बैठक पीपीसी मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष आशीष तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने बैठक में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का एक आईना होता है,जब वह भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ लिखता है तो  वह पुलिस और प्रशासन के उत्पीड़न का शिकार हो जाता है। इतना ही नहीं जब शराब एवं भू माफियाओं के साथ गुंडों बदमाशों के खिलाफ खबर लिखता है तो खबरों से गुस्साए लोग प्रशासन को प्रभाव में लेकर उसे फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल के सलाखों के पीछे भेजवा देते है या पत्रकारों की हत्या करवा दी जाती है। प्रदेश में तमाम पत्रकारों की अब तक हत्याएं हो चुकी है और तमाम पत्रकार जेल भी भेजे जा चुके हैं। सूबे के सीएम यदि पत्रकारों की मदद करना चाहते हैं तो वह अपने मातहत अधिकारियों को यह निर्देशित करें कि उनके द्वारा दिए गए आदेश सिर्फ फाइलों में सिमट कर रहने के बजाय धरातल पर दिखाई दे तभी पत्रकारों को न्याय मिल पाएगा। पत्रकारों के ऊपर आए दिन दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमों की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराई जाए।बैठक मे पीपीसी मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह,मंडल महासचिव राहुल शर्मा, वाराणसी पीपीसी के वरिष्ठ जिला संरक्षक विजय शंकर विद्रोही,पीपीसी मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी,जिला संयोजक अनुराग दुबे,संतोष मिश्रा,नीरज मौर्या,मुन्ना मिश्रा,अख्तर अली हाशमी,महेश सिंह,रमेश शर्मा,ओम प्रकाश दुबे,विद्या शंकर उपाध्याय,रामलाल साहनी,शरद मिश्रा, संतोष मिश्रा सेकेंड,कमला शंकर सिंह,प्रशांत पांडे,निजामुद्दीन, निलेश मिश्रा,विनय पांडे, आदर्श जायसवाल,दिलीप कुमार,टीपू सुल्तान,रोहित गुप्ता,रईस हाशमी,नागेंद्र मौर्या,जयप्रकाश,सतीश राय,महेश सिंह, सतीश कुमार सिंह, दिलीप कुमार पाठक, रूपनारायण,गौरी शंकर सिंह,मनोज द्विवेदी, अरविंद त्रिपाठी सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट