
बूथों पर सभी सुविधाओं को पुरा करें प्रधानाध्यापक - बीडीओ
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 28, 2020
- 225 views
चांद ।। चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासनिक तैयारियों का दौर चल रहा है। तैयारी को लेकर बीडीओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए। प्रखण्ड मुख्यालय में बीडीओ ने विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक के साथ बैठक कर निर्देश दिए। बीडीओ रवि रन्जन ने कहा कि विद्यालय के मतदान केंद्रों पर सभी मुलभुत सुविधाओं को पुरा कर लें। बीडीओ ने कहा बूथों पर शौचालय पेयजल विजली की व्यवस्था हर हाल में सही कर लें। बीडीओ ने कहा कि जहाँ परेशानी हो इसकी हमें तुरन्त जानकारी उपलब्ध करा ये। बैठक में अंचलाधिकारी नागेन्द्र कुमार प्रधानाध्यापक उमेश कुमार मोहन राम अफताब आलम राजाराम साह जयप्रकाश सिंह बंश बहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित थे। बैठक के बाद बीडीओ ने सिरहिरा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार बूथों पर निगरानी बनाये हुए हैं। मतदान केंद्रों पर जाने के लिए रास्ता आदि का आकलन किया जा रहा है।
रिपोर्टर