
शहीदे आजम भगत सिंह के 113 वे जन्मदिन को संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 28, 2020
- 418 views
समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ सृष्टि सुमन की रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के 113वीं जन्मदिन को आइसा- इनौस ने सोमवार को समस्तीपुर के मगरदही घाट स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर संकल्प दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान जुटे कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह के प्रतिमा पर नारेबाजी के बीच माल्यार्पण किया. मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता इनौस के जिलाध्यक्ष रामकुमार एवं आइसा के जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने संयुक्त रूप से किया. सभा का संचालन आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार एवं इनौस के जिला सचिव आशिफ होदा ने किया. कृष्ण कुमार, नौशाद तौहीदी, मो० फरमान, राहुल कुमार, रविशंकर कुमार, मो० नूरैन, अमित कुमार, मनोज कुमार, मो० जावेद, रामाधार महतो, बिंदेश्वर दास, शिवजी राय, मुकेश कुमार, स्तुति, मनीषा कुमारी, ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह समेत कई अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया.
बतौर अतिथि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भगत सिंह का शक सही साबित हुआ. देश से गोरे अंग्रेजों को खदेड़ दिया गया. उसके जगह पर काले अंग्रेज सत्ता में आ गये. ये काले अंग्रेज देश के धरोहर लालकिला, रेल, जहाज, कोल इंडिया, बैंक, एलआईसी, एचपीसीएल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, चिकित्सा, वीमा आदि से जुड़े संस्थान बेच रहे हैं. ऐसी देश बेचवा काली ताकत को सत्ता से खदेड़कर भगत सिंह के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ना होगा.
रिपोर्टर