पत्रकारिता की आड़ में खंड विकास अधिकारी पर बनाया जा रहा नाजायज दबाव

आवास के लाभार्थियों को अपात्र बनाने का दबाव ...


रुदौली विकास खंड के पकड़िया गांव से संबंधित है मामला ...


रुदौली, अयोध्या ।। वायरल आडियो का सच सामने आ चुका है। आडियो में खंड विकास अधिकारी रुदौली अमित त्रिपाठी ने साफ साफ एसडीएम का नाम लिया है ।

उनपर दबाव बनाने की नियत से तोड़ मरोड़ कर सोशल मीडिया पर खबर चलाई जा रही है। दरअसल अनैतिक कार्य कराने का बीडीओ रुदौली पर दबाव बनाया जा रहा है।

अयोध्या जिले के एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार अर्जुन यादव द्वारा पेपर के नाम पर अधिकारियों को रही धौंस दिखाई जा रही है व मनमानी कार्य करने की धमकी दी जा रही है। आडियो में यह भी साफ साफ कहा गया कि अगर ऐसा नही करते है तो रुदौली में कार्य करना मुश्किल हो जाएगा। आडियो में इलाकाई बिधायक का नाम लेकर धमकी दी जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट