कैंडल मार्च निकालकर देश की बेटी मनीषा को दी श्रद्धांजलि

तलेन ।। हाथरस में देश की बेटी मनीषा के साथ हुई दरिंदगी खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। तथा अपराधियों को तुरंत फांसी दी जाने की मांग हो रही है। इसी घटना के विरोध में नगर तलेन में गुरुवार को  वाल्मीकि समाज द्वारा  कैंडल मार्च निकाला गया और मनीषा को  2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कैंडल मार्च  मे मनोज वाल्मीकि, चंद्रर सिंह यादव , राजेश डोडिया, ताराचंद वाल्मीकि महेश भतकरिया, आजाद वंशकार,  मानसिंह यादव, विजय वाल्मिकी, राकेश यादव, राजा वाल्मीकि, सतीश मालवीय, सनी वाल्मीकि ,अरुण बाल्मीकि, मनोज  बांधेवाल, धर्मेंद्र मालवीय, आदि लोग  शामिल थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट