अटल बिहारी वाजपेई जी के अस्थि कलश यात्रा में उमड़ा सैलाब लोगों की हुई आंखें नम

मड़ियाहूं(जौनपुर)। भारतीय राजनीति के पुरोधा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का समूचा व्यक्तित्व व कृतित्व शुक्रवार को उनकी अस्थि कलश यात्रा आने के साथ ही लोगों के दिलोदिमाग में एक बार फिर जीवंत हो उठायात्रा लखनऊ से प्रतापगढ़ जनपद से होकर मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के रास्ते से होकर मछली शहर मडियाहू में नियत समय से घंटों विलंब से पहुंची लेकिन इसके बावजूद अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए जनमानस डटा रहा लोगों ने डबडबाई आंखों से पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।अस्थि कलश यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले कस्बों-बाजारों में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए नियत स्थान पर बनाए गए मंचों से गूंजती अटल जी की कालजयी कविताएं अनायास ही लोगों को भावुक करती रहीं।इस मौके पर समाज सेवी अरविंद सिंह दारा,बृजेश मिश्रा, अनिल पूर्व सभासद,राहुल गुप्ता सभासद,दीपक दिवेदी, डॉ परमजीत,कमाल फारूकी,रत्नेश सभासद,सहित सभी लोग श्रधांजलि अर्पित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट