किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज

बीकापुर, अयोध्या ।। कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपी युवकों के विरुद्ध छेड़छाड़ करने, गाली गलौज, मारपीट करने और दलित एक्ट में केस दर्ज किया है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित का आरोप है कि 27 सितंबर को वह चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र से अपनी साली को साइकिल पर बिठा कर अपने घर लेकर जा रहा था। शाम करीब 6 बजे जैसे ही वह रास्ते में कोतवाली क्षेत्र के महमद भारी मोड़ बड़ा तालाब के समीप पहुंचा वहां पहले से ही मौजूद आरोपी युवक हिमांशु पांडेय एवं ओम पांडेय निवासी भीखी पांडेय का पुरवा कोतवाली बीकापुर तथा सनी चौबे निवासी चौबे का पुरवा बीकापुर द्वारा उनकी साइकिल रोककर जाति सूचक  गाली देते हुए उनकी साली के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ किया। तथा कपड़े फाड़ दिए गए। हल्ला गुहार मचाने पर कुछ ग्रामीण मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे। इसी दौरान आरोपियों द्वारा मौके पर बीच-बचाव करने आए राधेश्याम के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद डायल 112 पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट