ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार के खिलाफ बज गया बिगुल

भेला (जौनपुर) : विकास खंड सुइथा कला के मदारीपुर भेला के भ्रष्ट ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है, खंड विकास कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी जौनपुर तक ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं। वहीं रविवार को भेला दक्षिण के छोर के निवासी लामबंद हुए और ग्राम प्रधान के खिलाफ बिगुल बजा दिया। यही नही प्रधान के निकटवर्ती सहयोगी जिस पर यह आरोप लग रहा है कि वह भी प्रधान के भ्रष्टाचार में बंदरबांट कर रहा है उसके खिलाफ भी कार्यवाही की बात कही जा रही है।सफाई कर्मी, पंचायत मित्र, ग्राम्य विकास अधिकारी आदि सभी प्रधान के सहयोग में दिन रात लगे हुए है और बंदरबांट में साझीदार बने हुए हैं जिसके कारण सरकारी कागजातों पर तो विकास की गंगा बह रही है लेकिन हकीकत कुछ और है।


रविवार को भेला दक्षिणी छोर की मिश्रा बस्ती के निवासियों ने आक्रोशित होकर प्रधान के खिलाफ़ उत्तर प्रदेश सरकार के जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई। इस गांव के खड़ंजे की स्थिति ऐसी है कि एक पगडण्डी का मार्ग दिख रहा है तथा बाकी बचे स्थान पर घास उगी हुई हैं सफाईकर्मी राजेश की हाजिरी प्रधान अजय कुमार द्वारा नियमित रूप से लगाई जा रही है लेकिन सभी ग्रामीणों की यह शिकायत है कि वह कभी भी किसी जगह नही पहुंचता शिवाय प्रधान के दरवाजे पर। वहीं एक बार फिर से सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के नाम पर घटिया बालू गिराई गयी है। गांव में रास्ते नही, सड़कों पर बिजली की उचित व्यवस्था नही, रास्तों व गांव की सफाई नही, खेलकूद का मैदान नही स्कूल की समतल भूमि पर मिट्टी की पटाई दिखाकर निधि का दुरुपयोग, नरेगा के तहत एक दिन भी उपस्थित न रहे लोगों का जॉबकार्ड, तालाब के लिए खोदी गयी जमीन पर लगे लाखों के पेड़ को पचाना आदि तमाम ऐसे आरोप हैं जिनका आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं। फ़िलहाल ग्रामीणों का कहना है कि अभी वह प्रशासन से शिकायत कर रहे हैं लेकिन जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में जिलाधिकारी जौनपुर, खंड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख से मिलकर इसके खिलाफ विरोध दर्ज कराएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट