
अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर का शपथ ग्रहण समारोह कल
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Oct 05, 2020
- 355 views
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। मिल्कीपुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई है।मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।
यह जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर केे कार्यवाहक अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि बीते 30 सितंबर को संगठन का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ था। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जय नारायण पांडे सह अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश व विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन फैजाबाद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी व बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक समिति के सदस्य जनाब मोहम्मद आरिफ होंगे। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह अधिवक्ता सभागार में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित होगा। कार्यक्रम अपरान्ह 1 बजे से शुरू होगा।
रिपोर्टर