हंगामाख़ेज़ रही क्षेत्र पंचायत की बैठक, गूंजे योजनाओं में भ्रष्टाचार के मुद्दे

एडीओ समाज कल्याण पर शादी अनुदान की राशि स्वीकृत कराने के नाम पर पैसा लेने का आरोप, तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जाँच


वित्तीय वर्ष 2020 -21 में 139.11 लाख के सापेक्ष 39.10 लाख का उपभोग


अमानीगंज,अयोध्या ।। विकास खण्ड अमानीगंज मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत समिति अमानीगंज की बैठक ब्लाक प्रमुख राम प्रताप यादव की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई। वित्तीय वर्ष 2020 -21 में 139.11 लाख के सापेक्ष 39.10 लाख खर्च किए गए। बैठक में ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में प्रमुख रूप से राशन कार्ड , किसान सम्मान निधि , जॉब कार्ड , शादी अनुदान में भ्रष्टाचार , ग्रामीण आवास का मुद्दा छाया रहा।

बैठक में सदन ने गत कार्यवाही का अनुमोदन किया गया प्रमुख राम प्रताप यादव ने सदस्यों से विकास खण्ड में मनरेगा समेत ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग मांगा। प्रधान संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बबलू ने गांव में जरूरतमंदों को केरोसिन के उपलब्ध न होने पर नाराजगी व्यक्त की। विकास तथा अन्य विभागों के जिला एवं तहसील के जिम्मेदार अफसरों की अनुपस्थिति को लेकर भी सदस्यों में गहरा असंतोष छलका वीडियो अमित त्रिपाठी सीडीपीओ जनकलली , एबीएसए कमला प्रसाद, पशु चिकित्सा अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने विभाग की ओर से संचालित योजनाओ की जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने किया । पण्ड़ोकिया प्रधान सियाराम रावत ने सदस्यों ने खंड शिक्षा अधिकारी से विद्यालय में आने वाली कम्पोजिट ग्राण्ट के तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बिना सामान लिए ही पैसा निकाल लेने का आरोप लगाया । डीली सरैया के प्रधान प्रतिनिधि संदीप तिवारी ने पूर्ति निरीक्षक पर पैसा लेकर राशन कार्ड बनाने का आरोप लगाया उनका आरोप था कि पूर्ति निरीक्षक द्वारा राशन कार्ड बनाने की एवज में प्रति कार्ड ₹500 के हिसाब से मांगा जाता है जिस पर प्रमुख ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रधान प्रतिनिधि उत्तम सिंह ने राशन वितरण में घटतौली किए जाने का आरोप लगाया। तथा संदीप तिवारी ने आवास के सत्यापन में भारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्यापन में पात्रों के आवास भी काट दिए गए है कई अधिकारी सत्यापन का कार्य सफाई कर्मी से करवाते है । वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्ना पांडे ने समाज कल्याण विभाग के एडीओ समाज कल्याण पर शादी अनुदान की राशि स्वीकृत कराने के नाम पर पैसा लेने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जिनके समर्थन में अन्य सदस्यों ने भी एडीओ समाज कल्याण के खिलाफ लामबंद होकर शोर-शराबा करने लगे किसी तरह खण्ड विकास अधिकारी ने मामला शान्त कराते हुए  तीन सदस्यीय समिति का गठन कर जांच कराने की बात कही। वहीं एडीओ कृषि राजकुमार सदन में उपस्थित नहीं थे वह अपने कार्यालय में बैठकर मौज मस्ती कर रहे थे जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल ब्लाक प्रमुख ने उन्हें अपने कार्यालय से सदन में आने के लिए कहा सूचना के बाद पहुंचे एडीओ कृषि को सदस्यों ने खरी-खोटी सुनाई और  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मे बरती जा रही लापरवाही को लेकर  क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्त की । सदन में भ्रष्टाचार का मुद्दा गूंजता रहा। पूर्ति निरीक्षक के बैठक में उपस्थित न होने के कारण सदस्यों ने उनके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास किया हालांकि दो घंटे की देरी के बाद बीडीओ के फोन करने पर पूर्ति निरीक्षक बैठक में पहुंचे। बैठक में पहुंचते ही राशन कार्ड में नाम कटने को लेकर प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य खड़े हो गए और हंगामा करने लगे । खंड विकास अधिकारी के समझाने के बाद लोग शांत हुए। बैठक में एडीओं पंचायत शिव कुमार चौबे ,प्रधान संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बब्लू , जिला पंचायत सदस्य गंगा दीन रावत , क्षेत्र पंचायत सदस्य जयसिंह , प्रधान राजेश सिंह , भाजपा नेता रविकांत तिवारी , पूर्व ब्लाक प्रमुख राम प्रगट रावत सहित ब्लाक व तहसील के अधिकारी  तथा भारी संख्या में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट