रक्षा बंधन पर्व पे पुलिस कर्मियों को बच्चियों व महिलाओं ने बाँधी रक्षा सूत्र

भदोही । रक्षाबंधन के पावन पर्व पर रविवार को  स्कूल की छात्राओं और बच्चियों ने कोतवाली परिसर औराई में पुलिस जनों को राखी बांधी। थानाध्यक्ष सुनील दत्त दुबे (सिंघम) ने सभी महिलाओं और बच्चियों के सुरक्षा के लिए हर कदम पर उनकी सहायता किए जाने की बात कही।

         इसी क्रम में गोपीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय ने पुलिसकर्मियों संग महिला सुधारगृह जाकर सवासनियोंं से राखी बंधवाकर उनके रक्षा का वचन दिया ।इस मौके पर संवासिनी अधीक्षिका गरिमा सिंह ,विमलेश आदि रही ।कोतवाली परिसर गोपीगंज में शेषधर पांडेय के नेतृत्व में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया ।इस मौके पर एकल विद्यालय की शिक्षिका बहनों में दर्जनों की संख्या में कोतवाली परिसर पहुंचकर जहां कोतवाल को राखी बांधी वहीं परिसर में मौजूद एस आई व अन्य पुलिसकर्मियों को भी राखी बांधी ।पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र की बहन बेटियों की सुरक्षा का वचन दिया। विद्यालय की ओर से गेना देवी ,रीता, माला ,सुजाता, प्रतिमा प्रीति गुड़िया सरिता मनीषा ,माधुरी ,सीमा, अर्चना, प्रियंका ,सहित तमाम बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट