
खिल उठे महिला पुलिसकर्मियों के चेहरे जब पत्रकार द्वय पहुचे राखी बँधवाने
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Aug 26, 2018
- 570 views
जौनपुर: त्यौहार के समय में यदि कोई इसका आनंद नही ले पाता तो वह है पुलिस व स्वास्थ्य महकमा जिसे इन अवसरों पर और भी अधिक तत्परता से सजग रहना पड़ता है। ऐसे अवसरों पर यदि कोई इनकी खुशी के लिए स्वयं उपस्थित होकर इन्हें तसल्ली देता है तो वह सबसे बड़ी सेवा होती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए पत्रकार द्वय डॉ. राम सिंगार शुक्ल 'गदेला' व प्रकाश चंद्र शुक्ल महिला थाने पहुँच गए और वहाँ पर राखी बंधवाई। जब दोनों खुशी के पल को वहाँ बाँटने पहुचे तो महिला पुलिस कर्मियों के चेहरे खिल उठे।
रिपोर्टर