सिमुलतला रेलवे स्टेशन ग्राउण्ड में लगने लगा अवैध हाट में भीड़

सिमुलतला ।। रेल एवं स्थानिये प्रशासन की लापरवाही कहें या खुदगर्जी कोरोना संक्रमण जब चरम पर है और सिमुलतला रेलवे स्टेशन से स्टेशन से सटा ग्राउन्ड अवैध हॉट में भीड़ लगने लगा है।उस भीड़ में ना कोई मास्क, ना ही सेनिटाइजर और ना ही सोशल डिस्टेनसिंग पालन करने को तैयार है ऐसे में अगर इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैल जाता है तो इसकी जबाबदेही किसकी होगी।

एक तरफकोरोना महामारी की रोक थाम को लेकर  सरकार द्वारा लगातार नये नये गाइड लाइन जारी किया जा रहा है एवं सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानो एवं रेल सहित स्कूल कॉलेज, मंदिर मस्जिद एवं सार्वजनिक स्थानों को बंद रखा गया गया। जिसे लेकर इसबार दुर्गा पूजा में पंडाल एवं मेला के आयोजनों पर पूरी तरह से प्रशासन की ओर से बर्जित किया गया है। ताकि लोगो का भीड़ ना हो ओर सामाजित दूरी का पालन हो सके एवं कोरोना महामारी से लोगो को सुरक्षित रख सके। इसे लेकर सरकार द्वारा लगातार वैनर, पोस्टर, टेलीविजन एवं मोबाइल के जरिये लोगो को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इन सब के बावजूद सभी नियमो को ताख पर रख प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को सिमुलतला रेलवे स्टेशन परिसर में हटिया लगाकर भीड़ लगाया जा रहा है। हटिया में समान बेचने वाले हो या फिर खरीदने वाले ना ही कोई मास्क लगता है और ना ही कोई सामाजिक दूरी का पालन करता है।यह लापरवाही कहीं सिमुलतला बाजार सहित पूरे क्षेत्र को कोरोना संक्रमण की चपेट में ना ले ले,इसकी जिमेदारी आखिर कौन लेगा। इस सारी लापरवाही के बावजूद स्थानीय एवं रेल प्रशासन किस कुम्भकर्णीय नींद में सोये हुए है पता नहीं? चाहे जो भी हो लोगो की लापरवाही एवं प्रशासन की गैर जिम्मेदारी रवैये से लोगो  को इस भयंकर जानलेवा महामारी से बचने के लिये क्या हाट लगना इतना जरूरी है,यह भी विचारणीय तथ्य बनकर उभर रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट