गणेश वंदना से हुआ अयोध्या की रामलीला का भव्य आगाज

जिले के प्रभारी व पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया उद्घाटन ...


अयोध्या ।। कोरोना काल में जहाँ लोगों की भीड प्रतिबंधित है। वहीं लाइव रामलीला को लोग चैनलों के अलावा सोशल मीडिया पर देख रहे हैं। दूरदर्शन से सीधा प्रसारण किया जा रहा है। फिल्मी दुनिया के कलाकारों से सजी है अयोध्या की वर्चुअल रामलीला में बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका निभाएंगे। 25 अक्तूबर तक चलने वाली रामलीला का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। भगवान शिव से उत्सुकता वश मा पार्वती राम जन्म के कारणों को पूछती हैं। जिसे भगवान शिव समझाते है।

अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में हो रही है रामलीला, कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते आम दर्शकों को रामलीला देखने की अनुमति नहीं है। राम की भूमिका बॉलीवुड की युवा प्रतिभा माने जाने वाले अभिनेता सोनू डागर तो सीता की भूमिका अभिनेत्री कविता जोशी कर रही हैं। हनुमान की भूमिका में बिदु दारा सिंह, रावण की भूमिका में शहबाज खान, भरत की भूमिका में सांसद एवं भोजपुरी फिल्मों के स्टार रविकिशन, अंगद की भूमिका में एक अन्य सांसद, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गायक मनोज तिवारी, अहिरावण की भूमिका में रजा मुराद, नारद की भूमिका में असरानी, सुबाहु और जनक की भूमिका में अवतार गिल, सुतीक्ष्ण की भूमिका में राजेश पुरी, केकई की भूमिका में अभिनेत्री रितु शिवपुरी, विभीषण की भूमिका में राकेश बेदी तथा सुरेंद्रपाल विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने बताया कि मंचन विशिष्ट अतिथि एवं दक्षिण दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा अपनी पत्नी स्वाति वर्मा के साथ पूजन में पहुंचे है। डीडी भारती एवं अन्य माध्यमों पर होगा लाइव प्रसारण हो रहा।डीडी भारती पर शाम सात से 10 बजे तक रामलीला का लाइव प्रसारण होगा। रिपीट टेलीकास्ट डीडी नेशनल पर अगले दिन दोपहर बाद तीन से छह बजे तक देखा जा सकेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट