
सावधान धीरदास पुल से आवागमन करना हो सकता है खतरनाक
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Aug 27, 2018
- 386 views
सई नदी पर बना पुल छतिग्रस्त, सुजानगंज-बदलापुर रोड बाधित
जौनपुर-
स्थानीय क्षेत्र के सुजानगंज-बदलापुर रोड पर धीरदास के पास सई नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो जाने की खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व लोक निर्माण विभाग ने रास्ते को बंद करवा दिया जिससे सुजानगंज-बदलापुर मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है।
बताते हैं कि उक्त पुल काफी दिनों जीर्ण अवस्था में था लेकिन कोई जिम्मेदार इसकी सुध नहीं ले रहा था। अचानक सोमवार सुबह पुल पर पहुंचे लोगों ने पुल को बीच में क्षतिग्रस्त देखकर पुलिस को सूचित किया। लोक निर्माण विभाग को सूचित करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस पुल तक का पहुंच मार्ग अवरूद्ध करवा दिया। थानाध्यक्ष सुजानगंज हरिप्रकाश यादव ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अग्रिम आदेश तक पुल से आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। विदित हो कि इलाहाबाद को गोरखपुर तक जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क के अवरूद्ध होने के कारण अब यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
रिपोर्टर