
प्यारेलाल यादव को बनाया गया भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा का उपाध्यक्ष
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 24, 2020
- 1032 views
भिवंडी / कल्याण । कल्याण स्थित आइडियल कालेज में आयोजित श्री सत्यनारायण महापूजा के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक प्यारेलाल यादव को भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा का कल्याण जिला उपाध्यक्ष पद देकर सत्कार किया गया । बतादें कि यादव उत्तर यादव युवा संघ के सलाहकार हैं व कल्याण पूर्व मंडल के शिक्षा मोर्चा के अध्यक्ष थे । बदलते राजनीतिक समीकरण में उत्तर भारतीय मोर्चे में यादव समाज के लोगों का रुझान भाजपा की तरफ हो रहा है । पिछले सप्ताह चौधरी गयाप्रसाद यादव के शामिल होने व सचिव पद ग्रहण करने की खबर यादव समाज के लिये सुर्ख़ियों में छाई थी अब पुनः प्यारेलाल यादव को भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय उपाध्याय द्वारा उपाध्यक्ष पद देकर यादवों को भाजपा की तरफ आकर्षित कर दिया है । भाजपा उत्तर भारतीय अध्यक्ष विजय उपाध्याय ने नियुक्ति-पत्र देकर प्यारेलाल यादव का सम्मान किया । इस अवसर पर देवेश मिश्रा , चौधरी गयाप्रसाद यादव , शंकर यादव समेत असंख्य लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर