
अचेत अवस्था मे पड़ा मिला युवक, पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Oct 29, 2020
- 344 views
पटरंगा, अयोध्या ।। रुदौली क्षेत्र पटरंगा थाना अंतर्गत जरायल कला गांव के समीप प्रिंस ढाबा के सामने अचेत अवस्था में एक युवक पड़ा था। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।
सूचना पर पहुँचे हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव,हमराही कांस्टेबल आकाश कुमार,मोनीश अली ने अचेत अवस्था में पड़े युवक को सीएचसी मवई में भर्ती कराया।युवक के आधार कार्ड से पता चला की युवक विपुल तिवारी पुत्र प्रभाकर तिवारी निवासी लखनऊ अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 के क्यू 8776 से लखनऊ की तरफ जा रहे थे।अज्ञात कारणों से अचेत अवस्था में गिर गए जिसे पुलिस ने सीएचसी मवई में भर्ती कराया।
हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि अचेत अवस्था में पड़े युवक को सीएचसी मवई में भर्ती करा दिया गया है और बाइक को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी गई है।
रिपोर्टर