
फांसी के फंदे से लटक कर युवक ने कर ली आत्महत्या
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Oct 29, 2020
- 406 views
रुदौली, अयोध्या ।। रूदौली कोतवाली क्षेत्र में एक बीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली अंतर्गत शुजागंज चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा जैथरी निवासी रामतेज का लगभग बीस वर्षीय पुत्र ने बीते मंगलवार की सुबह पसैया गांव के निकट अपने बाग में लगे बबूल के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने शुजागंज चौकी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही शुजागंज चौकी प्रभारी दरवेश दिवेदी तत्काल अपने हमरहियो के साथ मौके पर पहुंचकर युवक के शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भर म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया गया।
इस सम्बंध में चौकी प्रभारी शुजागंज दरवेश द्विवेदी ने बताया ग्राम जैथरी निवासी रामतेज का 20 वर्षीय पुत्र ने अपनी बाग में लगे पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या करली है अभी आत्म हत्या के कारणों का अभी कोई पता नहीं चला है और न ही अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर मिली है।
रिपोर्टर