फरीदाबाद की घटना को लेकर विभिन्न संगठनो द्वारा दिया गया ज्ञापन, की गई फांसी की मांग


तलेन ।। को फरीदाबाद में मुस्लिम युवक तौसीफ खान एवं साथी रेहान खान द्वारा निकिता  तोमर की धर्मांतरण,   व उसके निकाह नहीं करने के चलते की गई हत्या के विरोध में नगर तलेन में  शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, करणी सेना, गो फोर्स कमांडो आदि संगठनों द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम, टप्पा कार्यालय में नायब तहसीलदार रमाकांत चौकसे, व  पुलिस थाना मैं मानसिंह प्रजापति इकलेरा चौकी प्रभारी को दिया गया, संगठनों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से लव जिहाद व धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाने व फरीदाबाद मैं घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को फांसी की देने की मांग  गई। ज्ञापन का वाचन हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष 
मानसिंह यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर, गौ रक्षा कमांडो फोर्स जिलाध्यक्ष दीपक राजपूत, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष पवन नाथ, बजरंग दल नगर अध्यक्ष रघुनंदन लववंशी, हिंदू जागरण मंच नगर अध्यक्ष राज पुष्पद ,करणी सेना नगर अध्यक्ष  कृष्ण पाल सिंह राठौड़, गौ रक्षा कमांडो फोर्स नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र पुष्पद, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश लववंशी,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव, रवि राज, महेंद्र यादव, प्रवीन जैन, सतीश यादव, , बंटी राठौर ,अनुभव बैरागी , मुकेश पुष्पद, अमन चौहान पंकज सोनी, आदि लोग उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट