राजमार्ग के किनारे संदिग्धावस्था में मिला युवक का शव

बीकापुर, अयोध्या ।। अयोध्या से प्रयागराज हाईवे मार्ग के किनारे स्थित जलालपुर गांव के समीप 40 वर्षीय युवक का शव संदिग्धावस्था में पड़ा मिला। मृतक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। पुलिस के मुताबिक अत्यधिक नशे को मौत का कारण बता रहे हैं।

रविवार सुबह बीकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत जलालपुर हाईवे मार्ग के किनारे टेंट में रैन बसेरा बना कर कबाड़ बेच कर अपनी व बच्चों का जीविकापार्जन करने वाले युवक का सड़क किनारे पड़ा हुआ था।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव मय पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। युवक की शिनाख्त रामदेव वनराजा उम्र 40 पुत्र सीताराम निवासी तिहारन थाना इनायत नगर के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक बीकापुर इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि अत्यधिक नशा करने के कारण ही उसकी मौत होना बताया जा रहा है।जो कबाड का काम करता था। जिसके दो बच्चे हैं। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत साधारण लग रही है,फिर भी शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए चाकघर भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट