
ट्रिपल लोड मोटरसाइकिल ऑटो से टकराई एक महिला समेत चार घायल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 02, 2020
- 558 views
सिमुलतला से संवादाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। एन एच् 333 ए झाझा सिमुलतला मार्ग के कटोरवा जंगल के समीप सोमवार दोपहर ट्रीपल लोड सवार मोटरसाइकल ने सवारियों से भरी एक आटो की आमने सामने टक्कर हो गई।घटना में बाईक सवार तीनो युवक एवं आटो पर सवार एक महिला बुरी तरह जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई।घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय प्रशासन ने घायलों को ईलाज हेतु रेफरल अस्पताल झाझा भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे बेहतर ईलाज के लिये जमुई रेफर कर दिया है। कुछ प्रत्यक्षयदर्शियों के अनुसार घटना दोपहर लगभग दो बजे की बताई जा रही है।बाईक सवार सिमुलतला से झाझा कीऔर जा रहे थे वहीं आटो झाझा से सिमुलतला की तरफ आ रही थी, इसी बीच कटोरवा जंगल के पास हड्डिगोदाम के निकट दोनों की सामने से भिड़ंत हो गई। पुलिस द्वारा घटनास्थल से दुर्घटना में शामिल छतिग्रस्त बाईक एवं दो मोबाईल बरामद की गई है।वहीं आटो चालक आटो को लेकर भागने में सफल रहा। समाचार प्रेषण तक घायलों की पहचान नही हो पाई थी। पुलिस द्वारा उसके परिजनों से सम्पर्क साधने की कोशिश जारी थी।
रिपोर्टर