17 दिवस में विभिन्न थानों में दर्ज कुल 217 प्रकरणों में 222 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 3123 लीटर अवैध शराब की गई जप्त
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 02, 2020
- 310 views
राजगढ़ ।। जिले के ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की धरपकड हेतु जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण रखने हेतु समस्त मध्यप्रदेश में पुलिस अधिकारियों को इस ओर विशेष ध्यान देकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. दंडोतिया एवं समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों द्वारा इस हेतु प्रयास किए जा रहे हैं वहीं विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध निम्नानुसार कार्रवाई की गई है।
इसी क्रम में विगत 17 दिवस में दिनांक 16/10/2020 से 01/10/2020 तक की स्थिति में भरसक प्रयास कर जिले की पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के विक्रय सहित शराब खोरी पर लगाम लगाने हेतुभारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने की कार्रवाई की गई, मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जाकर आरोपियों की धरपकड़ कर अवैध शराब को जप्त किया गया है।
इसी क्रम में जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत 17 दिवस में कुल 217 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसके तहत 222 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वही गिरफ्तार व्यक्तियों से कुल 119 लीटर देशी शराब, 11 लीटर अंग्रेजी शराब, 2643 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब सहित 1400 लीटर अन्य केमिकल से बनी शराब जप्त की गई।
आरोपी गणों से अवैध शराब के अलावा कुल 03 चार पहिया वाहन एवं 03 मोटरसाइकिल वाहनों को भी जप्त किया गया है वही जिले में की गई कार्यवाही के तहत कुल 27 लाख 80 हजार 680 रूपए की 3123 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है
रिपोर्टर