चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग ने शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। नेशनल हाईवे दो पर उत्पाद विभाग की दो टीम ने दो जगहों पर चेकिंग के दौरान दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम अपकारी विभाग की टीम नेशनल हाईवे पर चेकिंग अभियान चला रही थी ।उसी दौरान उत्तर प्रदेश से आ रही एक बस को रोक कर चेकिंग करना शुरू किया तो बस से धीरेंद्र सिंह ग्राम हरियो थाना  मगध मेडिकल कॉलेज गया जिला गया को 2 बोतल 400 एम एल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया ।वह दूसरी जगह नेशनल हाईवे दो पर ही खामीदौरा के पास चेकिंग अभियान के तहत उत्तर प्रदेश से टेंपो से आ रहा एक ब्यक्ति को उत्पाद विभाग की टीम ने एक बैग में लेकर जा रहे 180ml 34 पैकेट 6.120 ली0 शराब के साथ गिरफ्तार किया ।जो पुलिस को देख कर टेंपो छोड़कर पैदल जाने की कोशिश कर रहा था ।तभी उत्पाद विभाग की नजर उस पैदल जाने वाले लव कुमार प्रजापति गांव रायगढ़ थाना नगर सासाराम जिला सासाराम पर पड़ी ।उसे रोककर जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से 34 पीस शराब पाई गई ।जिसके बाद अपकारी विभाग की टीम ने उसे शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट