सुहागन ने पति के लिए रखा करवा चौथ का व्रत

चांद ।। आमतौर पर दक्षिण भारत में मनाया जाने वाला करवा चौथ अब क्षेत्र में भी लोकप्रिय होता जा रहा है। करवा चौथ को सुहागिनों ने पति के लंबी उम्र की कामना के साथ व्रत रखा। करवा चौथ की तैयारी के लिए सुहागिनों ने सुबह से ही जुटी हुई थी। करवा चौथ के प्रति सुहागिनों में काफी आकर्षण देखा गया। सुहागिनों ने दिन भर निर्जला व्रत रख। पति के चेहरे को रात्रि चलनी में देखने के बाद व्रत तोड़ने का काम किया। ऐसा माना जाता है कि सुहागिनों के द्वारा करवा चौथ की व्रत रखने से पति को लंबी उम्र प्राप्त होती है। सुहागिनों ने बताया कि करवा चौथ के अनुष्ठान व्रत से पति को सारी बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है। भारतीय संस्कृति एवं आस्था का अदभुत सुगंध महसूस होती है करवा चौथ की व्रत। सुहागिनों के समर्पण एवं सेवा भाव की दर्शन होता है करवा चौथ के अनुष्ठान में। केकढा किलनी चांद सिहोरिया अइलाय सिरहिरा भेवार आदि गांवों में सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रख पति के लिए लंबी उम्र की बरदान भगवान से मांगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट