
पत्रकार राघवेंद्र के निधन पर चकाई में शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 05, 2020
- 769 views
चकाई ।। दिग्गज पत्रकार राघवेंद्र नारायण मिश्र के निधन पर आज चकाई पत्रकार संघ की ओर से एक शोक सभा का आयोजन निरीक्षण भवन में किया गया. साथ ही इस मौके पर दो मिनट मौन रखकर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर जुड़े सभी पत्रकारों ने उनके उज्जवल जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनसे प्रेरणा लेते हुए उनके बारे में उनके आज तक के कार्य की प्रशंसा की. इस मौके पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष जय कुमार शुक्ला ने कहा कि स्व0 राघवेंद्र नारायण मिश्र एक महान पत्रकार थे. उन्होंने चकाई जमुई जिले का नाम रोशन किया . उन्होंने देश के स्टेट में जाकर अपनी पत्रकारिता के धाक जमाई. जम्मू कश्मीर ,हिमाचल प्रदेश, मद्रास ,झारखंड, बिहार अन्य राज्यों के कई नामचीन अखबारों में एडिटर एवं सब एडिटर के पद पर काम करते हुए काफी शोहरत कमाया.वह काफी निर्भीक एवं इमानदार पत्रकार थे. आज भी पत्रकारिता क्षेत्र में उन्हें लोग काफी सम्मान देते हैं तथा उनका लोहा मानते हैं. विदित हो कि तीन दिन पूर्व खास चकाई गांव निवासी पत्रकार राघवेंद्र नारायण मिश्र की मौत उनकी जसीडीह स्थित आवास पर हार्टअटैक आने से हो गयी थी. उन्हीं के याद में गुरुवार को चकाई पत्रकार संघ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ललित कुमार राय, दीपक कुमार, निरंजन उपाध्याय ,अमित कुमार राय ,जय देव चौधरी, श्याम सिंह तोमर, धनंजय राय, विकास लाहिरी, धर्मवीर आनंद , तरुण मिश्रा ने अपनी-अपनी राय प्रकटकर श्रद्धांजलि दिया.
रिपोर्टर