
धारदार हथियार से महिला ने 7 वर्ष के बच्चे की निर्मम हत्या
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 06, 2020
- 360 views
कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर(भभुआ) ।। ग्राम नाउडी थाना चैनपुर जिला कैमूर महिला सीता देवी पति उपेंद्र राय सा0 नाउडी थाना चैनपुर जिला कैमूर द्वारा बगल के दीपू लाल राजभर उम्र 7 वर्ष पिता मुन्ना लाल राजभर को अपने घर से बहला फूसलाकर मुंह में काला कपड़ा डालकर तथा दोनों हाथ को बांधकर एक लोहे के तेज धारदार वसूली/ बसूली से गला रेतकर हत्या कर दी इस संबंध में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया वही महिला से पूछने पर महिला अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे ऊपर मुन्ना लाल राजभर से अवैध संबंध का आरोप लगाया गया था इस संबंध में मेरे पति द्वारा हमेशा मारपीट प्रताड़ित किया जा रहा था और बार-बार हमें जलील और अपमानित किया जा रहा था मुन्ना लाल राजभर की पत्नी कांति देवी द्वारा भी पति से संबंध को लेकर बार-बार धमकी दे रही थी जिसे मैं बदले की भावना से मैं दीपू राजभर की हत्या कर दी।
रिपोर्टर