
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Nov 06, 2020
- 370 views
तारुन, अयोध्या ।। तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसावां महोला मजरे हरीपुर गांव निवासी दिनेश कुमार निषाद पुत्र मंगरु 23 वर्ष ने गुरुवार की रात छत के पंखे से रस्सी का गले मे फंदा लगा कर लटकता मिला घर के अंदर शव। शुक्रवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिजनों में अफरा तफरी मच गई।
ग्राम प्रधान कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की दिमाकी हालत ठीक नही थी परिजन उसका इलाज करा रहे थे,पत्नी अपने मायके गई हुई है। घटना का सही कारण अस्पष्ट नही है।सूचना पर इलाक़ाई पुलिस चौकी रामपुर भगन घटना स्थल पर पहुँच शव को उतरवा कर कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।
रिपोर्टर