
164 पीस विदेशी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 07, 2020
- 482 views
दुर्गावती से धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के खमीदौरा मोड़ के पास एन एच 2पर उत्पाद बिभाग की टीम के द्वारा 7 नवम्बर को सुबह जाँच के दौरान दो बाईक से 164 पीस 180 मिली टेट्रा पैक अन्ग्रेजी शराब बरामद किया गया है।शराब लेकर जा रहे दो तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तार तस्कर लियाकत अली ग्राम सकलडीहा थाना सकलडीहा एवं राहुल कुमार यादव ग्राम बरचका खुर्द थाना चंदौली दोनो जिला चंदौली के बताए जा रहे हैं । जानकारी के अनुसार 7 नवंबर दिन शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा दुर्गावती थाना क्षेत्र के खमी दौरा दौरा मोड़ के पास एनएच 2 पर शराब के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में सुबह 7:30 बजे एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल से बैग लिए हुए एक युवक को रोका गया इसके बाद उसका जांच किया गया तो उसके झोले एवं डिग्गी से 98 पीस 180ml टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक राहुल कुमार यादव जिला चंदौली का निवासी है। इसके थोड़ी ही देर बाद एक टीवीएस मोटरसाइकिल को रोककर चेक किया गया तो उसके पास 66 पीस 180ml टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति लियाकत अली सकलडीहा जिला चंदौली का निवासी है। पूछताछ के क्रम मे मालूम हुआ कि ये दोनों लोग उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब लेकर जा रहे थे। दोनों लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर