
एक्जिट पोल ने राजनीतिक चर्चाओं को किया तेज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 08, 2020
- 272 views
चांद ।। प्रखण्ड में चुनाव के बाद समर्थकों के द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों के जिताने की चर्चा धीरे धीरे कुंद पड़ रही थी कि शनिवार को सांय एक्जिट पोल ने राजनीतिक चर्चाओं का बाजार तेज कर दिया। चांद खरिगांवा एवं सह बाजपुर बाजार में दुकानों कार्यलयों आदि जगहों पर सरकार बनाने पर एक्जिट पोल पर जमकर बहस कर रहे थे।एक्जिट पोल में महागठबंधन के बढत दिखाये जाने पर राजद समर्थक जहाँ उत्साहित नजर आ रहे थे। वहीं एक्जिट पोल के आंकड़े को देखकर राजग समर्थक निराश होने के वावजूद मतगणना का इन्तजार करने के लिए कह रहे थे। राजग गठबंधन के समर्थक मतगणना में बहुमत की दावा करने से चुक नहीं रहे थे। महागठबंधन के समर्थक एवं नेता अपने विजय को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे थे। एक्जिट पोल के आंकड़े पर चर्चा के बाद अंत में चैनपुर विधान सभा चुनाव पर चर्चा टीक गई। भाजपा एवं बहुजन समाज पार्टी के समर्थक अपने अपने उम्मीदवार के जीत के दावे करते हुए जोर जोर बहस करने लगे। चैनपुर विधान सभा में बहुजन समाज पार्टी एवं भाजपा मे कांटे की टक्कर माना जा रहा है।
रिपोर्टर